
प्रदीप मंडल बने सीनियर नेशनल आर्बिटर किया जिले का नाम रौशन,,,,

प्रदीप मण्डल बने सीनियर नेशनल आर्बिटर
कुसमी, भुवनेश्वर में 16 एवं 17 दिसम्बर को आयोजित चेस आर्बिटर्स सेमीनार और सीनियर नेशनल आर्बिटर एक्जाम में सफल होकर प्रदीप मण्डल जिले के पहले सीनियर नेशनल आर्बिटर बन गये हैं। इस विशेष उपलब्धि पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष हरीष मिश्रा, छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एशोसिएशन के संयुक्त सचिव सरोज वैष्णव, कुसमी चेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश बड़ा, कमेटी के संरक्षक राकेश भारती, अम्बिकेश गुप्ता,अशोक पैकरा,मानिक चन्द गुप्ता,राजेन्द्र भगत,उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर राठौर, नईमुद्दीन,दिलीप राम,सुनील नाग,मुकेश यादव,सौरभ कुमार, उत्पल कुमार,राजेन्द्र यादव और सभी शतरंज कमीटी के सदस्यों ने बधाई और शुभकामनाएँ दी है।
रिपोर्टर जसीम खान कुसमी बलरामपुर