
पिकअप वाहन पलटने से एक की मौत अन्य घायलों को सामरी पुलिस की मदद से कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी।

बलरामपुर/कुसमी। ग्राम पंचायत बाटा के सरईडीह में भारी सड़क दुर्घटना में एक ग्रामीण की मौत की सुचना सामने आई हैं. कई अन्य ग्रामीणों को भी गंभीर चोटे आई हैं. मामले की सुचना पर दुर्घटना स्थल पर सामरी पुलिस मौके पर पहुंची वही सामरी पुलिस की मदद से कुसमी स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस से ले गई जहां घायलों की इलाज जारी की गई
बताया जा रहा हैं की एक पिकअप में सवार होकर सामरी – सबाग के मार्ग पर ग्रामीण जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद अफरा – तफरी का माहौल निर्मित हो गया हैं. मामले में सामरी थाना प्रभारी विजय सिंह ने कहा पिकअप वाहन पलटने से दुर्घटना हुई हैं निजी वाहन से तीन लोगों को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थानीय लोगों की मदद से भेजा गया हैं। यह दुर्घटना शाम करीब साढ़े 6 बजे होना बताया जा रहा हैं।आगे जांच के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।
Sampadak jasim khan kusmi balrampur contect,,9111740798