MEA Media Briefing: साल 2025 की पहली मीडिया ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कई मुद्दों पर जवाब दिया। यमन में भारतीय नर्स निमिशा प्रिया को सुनाई गई मौत की सजा के मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम निमिषा की सजा को लेकर चल रहे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। सरकार इस मामले में हर संभव मदद कर रही है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि सरकार नर्स की मदद करने के लिए उसके परिवार और संबंधितों के संपर्क में है और सभी तरह के कानूनी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।
Contents