
कुसमी,,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की स्वामित्व योजना के तहत बांटा गया प्रॉपर्टी कार्ड


कुसमी,,दिनांक 18 ,1, 2025 को जनपद पंचायत कुसमी की सभागार में जनपद अध्यक्ष श्री हुमंत सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की योजना के तहत स्वामित्व कार्ड का हितग्राहियों को किया गया वितरण ।

जनपद कुसमी के सभागार में प्रॉपर्टी कार्ड लोगों को वितरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से रहे सामरी विधान सभा के विधायक के निज सचिव चंदर सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री जन्मजय सिंह कुसमी तहसीलदार सुनील गुप्ता मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक पाण्डे ,सरपंच संघ के अध्यक्ष श्रीमती बसंती भगत सरपंच श्री हरेंद्र पैकरा जी पूर्व जनपद अध्यक्ष सचिव संघ के अध्यक्ष श्री सूरजमल सोनी जी की गरिमामई उपस्थिति में सभा का आयोजन किया गया
Sampadak,, jasim khan kusmi balrampur contect,,9111740798