
प्रथम सरगुजा संभाग कूड़ो प्रतियोगिता में बलरामपुर के खिलाड़ियों ने जीते पदक.
प्रथम सरगुजा संभाग कूडो प्रतियोगिता का आयोजन अंबिकापुर शहर के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल हिल्स पार्क जिला सरगुजा में दिनांक 18,से 20 जनवरी तक को तीन दिवसीय आयोजन हुआ जिसमें सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी जिले जैसे,बलरामपुर, जशपुर,सूरजपुर,कोरिया, एमसीबी,सरगुजा, के लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिए जिसमें से बलरामपुर के 30 खिलाड़ियों ने भाग लिए। बलरामपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 01-अनिता धुर्वे(स्वर्ण पदक), 02-प्रेममती आयम(स्वर्ण पदक),03-अर्चना बुनकर(स्वर्ण पदक),04-उमाशंकर (स्वर्ण पदक),05-बालेश्वर लकड़ा(स्वर्ण पदक),06-इमामुल हक(स्वर्ण पदक),07-रविशंकर तिर्की (रजत पदक),08-रामप्रीत सिंह(रजत पदक),09-प्रदीप यादव(रजत पदक),10 सोहन राम(कास्य पदक),11-संतोष मरावी (कास्य पदक),तथा 19 खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ऑल ओवर चैंपियनशिप में जिला बलरामपुर ने दूसरा स्थान भी प्राप्त किया. इस अवसर पर
बलरामपुर जिला के प्रमुख कोच श्री विकास दोहरे जी,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओ.पी.एस.के उप प्राचार्य तहसीन अहमद खान,छत्तीसगढ़ कूड़ो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजा कौशल जी , छत्तीसगढ़ के हेड कोच लीलिमा सोनी कौशल,आयोजक अध्यक्ष श्री अनिल बरनवाल जी पदक विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कि। श्री दोहरे जी ने यह बताया की यह खेल (कूडो) छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त है जिसमे खिलाड़ियों को डाइट मनी,खेल अलंकरण जैसे आदि सुविधाओ का भी लाभ मिलता है, साथ ही यह भारत सरकार द्वारा भी मान्यता प्राप्त है जिसमें बहुत सारे खिलाड़ियों को सेन्ट्रल गॉवर्मेँट की नौकरियां भी मिल रही है । यह प्रतियोगिता का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के तत्वधान में किया गया था। संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता में जितने भी खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं उनको राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन भी किया गया है जो कि अप्रैल 2025 में आयोजन किया जाएगा ।
संपादक जसीम खान कुसमी बलरामपुर कॉन्टेक्ट,,9111740798