
अंबिकापुर 06 मार्च 2025/ अम्बिकापुर/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में लखनपुर ब्लॉक पूहपुटरा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास मेला आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिला सीईओ शामिल हुए।

सीईओ ने आवास हितग्राहियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में लखनपुर विकासखंड के राजपुरीकला, पूहपुटरा और सिरकोतंगा के ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के विभिन्न पहलुओं पर ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की और उन्हें योजना का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के दौरान आवास निर्माण पूर्ण कर चुके हितग्राहियों को उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही आवास रथ को जिले एवं जनपद के अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही पूहपुटरा में नवीन आवास हितग्राही के घर में भूमि पूजन में शामिल हुए एवं हितग्राही के साथ पक्के मकान की नींव खुदाई कर तय समय-सीमा में आवास पूर्ण करने को प्रेरित किया।

कार्यक्रम में लखनपुर जनपद पंचायत सीईओ श्री वेद प्रकाश पांडेय, एपीओ जिला पंचायत डॉ. स्वेच्छा सिंह, एसडीओ प्रवीण खलको, प्रधानमंत्री आवास जिला समन्वयक शशांक सिंह, रुबीना खान, बीसी प्रधानमंत्री आवास लखनपुर शीनू पटेल, पीओ मनरेगा अभिषेक मिंज सहित ब्लॉक स्तरीय तकनीकी सहायक, सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र एवं एनआरएलएम एसी उपस्थित रहे।
Sampadak jasim Khan kusmi balrampur contect,,9111740798