
रजा यूनिटी फाउंडेशन मोमिनपुरा ऑफिस, बाबा चिकन गली, अंबिकापुर, जिला सरगुजा, छत्तीसगढ़, पिन कोड: 497001
Sampadak,, jasim khan
विषयः शादाब आलम रजवी पर लगाए गए आरोपों पर स्पष्टीकरण एवं आरोप सिद्ध करने हेतु दस्तावेज प्रस्तुत करने बाबत
यह पत्र आपके द्वारा लगाए गए आरोपों के संदर्भ में है। रजा यूनिटी फाउंडेशन एक पंजीकृत और सामाजिक सेवा के प्रति प्रतिबद्ध संस्था है, जिसका उद्देश्य गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करना है।
हाल ही में कुछ सदस्यों द्वारा संगठन पर आरोप लगाए गए हैं, जो कोर कमेटी के समक्ष जांच के अधीन है। शादाब आलम रजवी द्वारा अपने स्पष्टीकरण हेतु वित्तीय दस्तावेज एवं अन्य अभिलेख कोर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है। कोर कमेटी आपसे निवेदन करती है कि आपके द्वारा लगाये गये वित्तीय आरोपों को सिद्ध करने हेतु दस्तावेज, प्रमाण एवं स्पष्टीकरण ऑनलाइन (कोर कमेटी प्रतिनिधि मो. अल्ताफ अंसारी मो. व्हाटस एप न. 9131489590 में) अथवा ऑफ लाइन माध्यम से (जनाब मो० अल्ताफ अंसारी से मोबाइन द्वारा संपर्क कर) हमारे कार्यालय में दिनांक 18.01.2025 तक 05 दिवस में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
आपके द्वारा दिये गये स्पष्टीकरण एवं प्रस्तुत दस्तावेज के आधार को प्रमुखता से मानते हुए शादाब आलम रजवी पर कोर कमेटी उचित कार्यवाही एवं वित्तीय रिकव्हरी सुनिश्चि करेगी। आपको यह भी अवगत कराया जाता है कि कोर कमेटी अपने स्तर पर जांच एवं दस्तावेज उपलब्ध कराने उपरांत विभिन्न मुस्लिम समाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बुद्धिजिवियों की जांच कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करेगी।
निष्पक्ष जांच हेतु संगठन कोर कमेटी आपसे सहयोग की आपेक्षा रखती है।
1. जनाब जीमान मिर्जा साहब, प्रमुख टी.एन.आर.ए.टी., हेड ऑफिस, बसारत तरफदार, मलिहाबाद, लखनउ, उत्तर प्रदेश, पिन न. 226202, मो० न0 6386097118
2. जनाब मोहम्मद शाबीर रजवी, प्रदेश अध्यक्ष, टी.एन.आर.ए.टी. मोहारपारा, वार्ड न. 04. मनेद्रगढ़, जिला एम.सी.बी. छ.ग. पिन न. 497442, मो० न० 8827010771
3. मोहम्मद सलमान रजा, प्रदेश सचि०, टी.एन.आर.ए.टी. चौरसिया कॉलोनी, रायपुर, पिन न. 492001 मो० न० 9301270970
4. मो० मोहसीन रजा, चौरसिया कॉलानी, टी.एन.आर.ए.टी. रायपुर, पिन न. 492001, मो० न० 9826827575
5. मो० सुहैल असरफी, प्रदेश प्रभारी टी.एन.आर.ए.टी. दुर्ग छ०ग० पिन न. 491001 मो०न० 7000924505
6. मो० शेख आमीन, प्रदेश उपाध्यक्ष, टी.एन.आर.ए.टी. अम्बिकापुर, पिन न. 497001, मो० न० 8770451717 हरसागर तालाब,
7. जुबैर सिद्दीकी, बरेजपारा, अम्बिकापुर, पिन न. 497001, मो० न० 9165362273
की ओर सादर सूचनार्थ संप्रेषित।