नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि जो आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जो कहते है उसे करते नहीं। आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज सबसे बड़ी चुनौती विश्वसनीयता का संकट है। आम जनता के अंदर विचार है कि केजरीवाल जो कहते हैं उसे पूरा नहीं करते। वहीं बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं।
‘अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं उसे कभी करते नहीं’, बीजेपी ने किया बड़ा पलटवार
