
आम आदमी पार्टी के नेता सकील अंसारी ने कुसमी नगर पंचायत के पार्षद की शपथ ली ।
आज नगर पंचायत कुसमी में नवनिर्वाचित पार्षदों की शपथ दिलाई गई । अनुविभाग्य अधिकारी श्री करुण डहरिया ने आम आदमी पार्टी के नेता सकील अंसारी को भी शपथ दिलाया। इस अवसर पर नगर पंचायत के सभा कक्ष में नगर के वरिष्ठ नागरिक और पार्षद भी उपस्थित थे। आम आदमी पार्टी के नगर पंचायत कुसमी में श्री सकील अंसारी के पार्षद चुनाव जीतने से खुशी का माहौल है। लोगों में विश्वास जगा है आने वाले समय में कुसमी नगर पंचायत में इसका व्यापक असर होगा। आमजन आम आदमी पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।
Sampadak jasim khan kusmi balrampur contect 9111740798