
कुसमी पुलिस की बड़ी करवाई फरार आरोपियों को झारखंड से पकड़कर भेजा जेल,,
थाना कुसमी के अपराध क्रमांक 01/25 धारा छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10,
पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(घ) के फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री वैभव बैंकर सर के निर्देश में टीम गठित करके थाना प्रभारी कुसमी प्रधान आर 405 विष्णु कांत मिश्रा आर धीरेंद्र चंदेल रांची झारखंड की ओर रवाना हुए फरार आरोपियों को जिसे अथक प्रयास व साइबर टीम की मदद से फरार आरोपियों चांद उर्फ साजादा व जोसेफ दोनों निवासी ग्राम सीसयी जिला गुमला झारखण्ड से पकड़ा गया व न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया
Sampadak jasim khan kusmi balrampur