
कुसमी,, बलरामपुर जिले कि जनपद पंचायत कुसमी की नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हुआ शांति पूर्व मतदान चालू ।

जनपद पंचायत कुसमी की पूर्व में रही घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आजादी के बाद यही मतदाताओं का भीड़ मतदान केंद्र में देखने को मिल रही है लोगों में काफी उत्साह।

लोग निर्भीक होकर मतदान करने जा रहे हैं आप देख सकते है कि मतदान केंद्रों में कितनी भीड़ दिखाई दे रही है पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद और कड़ी व्यवस्था के साथ मतदान कराई जा रही है और लोगों में काफी उत्साह भी देखी जा रही है

जैसे मतदान केंद्र चुनचुना में 2 केंद्र और पुनदाग में 2केंद्र जानकारी के मुताबिक वहां 4 केंद्र है सभी केंद्रों में लोगों में काफी उत्साह के साथ मतदान चालू हुई लोकतंत्र की पर्व लोगों में मनाई जा रही है।
Sampadak,,jasim khan kusmi balrampur contect,,9111740798