
कुसमी: नगर पंचायत कुसमी में भी आई दमकल लोगों की मुश्किलें होगी आसान।
नगरपंचायत कुसमी में दमकल वाहन की आवश्यकता थी जिसे एक कदम विकास की ओर ग्रुप के माध्यम से भी कई बार अवगत कराया गया था। किसी भी मौके पर पहले बलरामपुर से दमकल बुलाना पड़ता था किसी प्रकार की कोई दुर्घटना हो जाती थी तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जो दूर से आने के कारण काफी समय बाद पहुंच पाती थी।
लेकिन अब वह इंतजार की घड़ी खत्म अब नगर कुसमी में दमकल वाहन सेवा हेतु आ चुकी है।
अब परेशान होने से बचेंगे लोग।
Sampadak jasim khan kusmi balrampur contect,,9111740798