
कुसमी विकासखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
आज दिनांक 16 /1/ 2025 को विकासखंड स्तरीय पीएम पोषण आहार मध्यान भोजन कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमे विकासखंड के अनेक स्कूलों से मध्यान भोजन बनाने वाली रसोइयों का एमडीएम में जो मीनू है उसी के सामग्री में सबसे स्वादिष्ट भोजन बनाने वालों का प्रतियोगिता रखा गया था। सभी संकुलों से एक एक स्कूल का चयन कर विकासखंड में बुलाया गया था। सभी ने अलग-अलग स्वाद का व्यंजन बनाया था। जिसको चखने के लिए निर्णायक मंडल में कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल से श्रीमती सीमा भगत, श्रीमती मेत्रावती पैंकरा श्रीमती मनीषा टोप्पो को नियुक्त किया गया था।
इन्होने सभी का भोजन ब्यंजन चख कर नंबर दिया एवं सबसे ज्यादा अंक पाने वाले को प्रथम एवं उससे कम पाने वाले को द्वितीय उससे कम पाने वाले को तृतीय स्थान दिया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संकुल केंद्र कुसमी02 से प्राथमिक शाला बाजार पारा, द्वितीय स्थान संकुल कुसमी 01से माध्यमिक शाला बालक कुसमी ,एवं तृतीय स्थान संकुल कुसमी 02 के ही माध्यमिक शाला कन्या आश्रम के रसोईया प्राप्त किये।
प्रथम पुरस्कार ₹3000 द्वितीय पुरस्कार 2000 एवं तृतीय पुरस्कार ₹1000 राशि विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव कुसमी के द्वारा नगद दिया गया।
इस कार्यक्रम में कुसमी बीआरसी फिलिक्स एक्का , संकुल समन्वयक हरकेश भारती , शशांक भूषण दुबे, दिनेश यादव, प्रेम शंकर यादव, अमर यादव , नीलेश दुबे अनुद सिंह, परमेश्वर मिश्रा, शकील अहमद, अशरफ एजाज, शमशेर अली सहित शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए।
Sampadak jasim khan kusmi balrampur contect,,९१११७४०७९८