
आज दिनांक 2 जनवरी 2024 को कुसमी के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री करुण डहरिया जी के द्वारा अपने 3 वर्ष के भतीजे युगान डहरिया के जन्मदिन के अवसर एवं नववर्ष पर शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कुसमी में न्योता भोजन का आयोजन कर बच्चों के साथ अपनी खुशियां बांटी।

इस अवसर पर कुसमी एसडीएम श्री करुण डहरिया जी की धर्मपत्नी श्रीमती चंचल डहरिया, तहसीलदार सामरी श्री शशिकांत दुबे जी की धर्मपत्नी श्रीमती रीता दुबे, एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी डॉ अभिषेक पांडेय जी की धर्मपत्नी श्रीमती पूर्वी पाण्डेय संस्था में उपस्थित होकर छात्राओं के साथ मिलकर केक काटकर खुशियां मनाएं।

इस अवसर पर स्कूली छात्राओं के द्वारा गुलदस्ता एवं स्वागत गीत गाकर स्वागत किया गया, फिर सभी के द्वारा बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया गया आज के अवसर पर स्कूली बच्चे बहुत खुश नजर आए एवं सभी ने बच्चे युगान डहरिया की लंबी आयु की प्रार्थना की। इस अवसर पर तहसीलदार कुसमी श्री सुनील गुप्ता सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नंदकुमार गुप्ता मंडल संयोजक प्रदीप गुप्ता के साथ शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
Sampadak,, jasim khan kusmi balrampur contect,,9111740798