
कुसमी जनपद क्षेत्र के पंचायतों में चुनावी सरगर्मी तेज चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार, जोरों पर अब जल्द ही बनेगी गांव की सरकार
लोकसभा विधानसभा चुनाव के बाद ग्राम पंचायतों में भी चुनावी बिगुल बज चुका है हुआ चुनावी सरगर्मी तेज कौन कौन सरपंच पंच डीडीसी और बीडीसी बनेगा इसका फैसला तो गांव की जनता ही तय करेगी गांव गांव में प्रचार प्रसार का दौरा चल रहा है जनता भी अपने प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार में दिखे व्यस्त।
जगह जगह पर जनता आपस में चर्चा भी कर रही है प्रत्याशियों को लेकर चलिए जानते है कुसमी जनपद क्षेत्र के बारे में यहां पर क्या चल रहा है गांव की सरकार बनाने को लेकर, दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर कुल 19 बीडीसी का पद है जिनमें 115 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे है तो वहीं सरपंच के 77 पद के लिए 416 प्रत्याशी और पंच के 992 पदों के लिये 2042 प्रत्याशियों है जिनमें 310 वार्ड के पंच निर्विरोध चुनाव मना जाए चुनाव जीत चुके Àयानि यह सब प्रत्याशियों के सामने कोई चुनाव नहीं लड रहा है जिसकी वजह से यह निर्विरोध चुनाव जीत चुके है, वही बाकी सभी पदों के लिए सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना खूब मेहनत का पसीना बहा रहे है और जीत को लेकर ग्रामीण जनता का दिल जीतने की पुरजोर कोशिश कर रहे है, 17 फरवरी को कुसमी जनपद क्षेत्र के गांवों में मतदान होना है और फिर मतगणना के बाद यह पता चल जायेगा कि गांव की जनता अपने अपने क्षेत्र से किस प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद दिया है, बहरहाल गांव गांव में अभी तो सभी प्रत्याशी अपने अपने चुनाव चिन्ह को लेकर प्रचार प्रसार करने में व्यस्थ है। वही प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी काफी अलर्ट दिखे शांति पूर्ण ढंग से चुनावी कार्य सम्पन्न हो सके इसके लिए खुब मेहनत करते नजर आ रहे है अधिकारी।
Sampadak jasim khan kusmi balrampur contect,,9111740798