
कुसमी जनपद पंचायत कुसमी की ग्राम पंचायत कंजिया में सरपंच व पंच पद का हुआ शपथ ग्रहण।

बलरामपुर जिले कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद नवनिर्वाचित पंच सरपंच का लगातार शपथ दिलाने का कार्य चल रहा है जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत कंजिया के सभी नवनिर्वाचित हुए पंच सरपंच को आज पंचायत सचिव भीम सेन के द्वारा शपथ दिलाया गया ।
और निर्वाचित होने पर स्वागत करते हुए बधाई भी दी गई, नवनिर्वाचित सरपंच पार्वती बेग व सभी पंचो के द्वारा लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पंचायत भवन व सडक किनारे झडू लगाया गया।दरअसल आपको बता दे की बलरामपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित सभी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई जा रही है, बता दें कि जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत कंजिया में 3 मार्च 2025 को सभी नवनिर्वाचित पंच एवं सरपंच को पंचायत सचिव के द्वारा शपथ दिलाया गया और नवनिर्वाचित सरपंच व पंचो नें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनता का आभार व्यक्त किया।
Sampadak jasim khan kusmi balrampur contect,,9111740798