
नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज होगी मतगणना नगरपालिका और नगर पंचायत के लिए प्रातः 9 बजे से की जाएगी मतगणना प्रारंभ
बलरामपुर 14 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर पालिका परिषद बलरामपुर एवं रामानुजगंज में अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद के 15-15 पदों तथा नगर पंचायत वाड्रफनगर, कुसमी, राजपुर अंतर्गत अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद के 15-15 पदों के लिए 15 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से निर्धारित मतगणना केन्द्रों में मतगणना प्रारंभ की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में मतगणना के लिए आवश्यक सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।
नगर पालिका परिषद बलरामपुर के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय बलरामपुर को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के लिए तहसील कार्यालय रामानुजगंज, नगर पंचायत कुसमी के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी, राजपुर के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर तथा वाड्रफनगर के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय वाड्रफनगर को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। सभी स्ट्रांग रूम में मतगणना प्रातः 09 बजे से प्रारंभ की जाएगी। मतगणना के लिए आवश्यकतानुसार टेबल की व्यवस्था की गई है, नगरपालिका बलरामपुर में 02 राउण्ड, नगरपालिका रामानुजगंज में 02 राउण्ड, नगर पंचायत कुसमी में 02 राउंड में मतगणना कार्य पूर्ण होगी। इसी प्रकार नगर पंचायत वाड्रफनगर और राजपुर में 1 राउंड में मतगणना कार्य किया जाएगा।
Sampadak jasim khan kusmi balrampur contect,,9111740798