
कुसमी नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने खोला खाता वार्ड वाशी में खुशी की लहर।

आम आदमी पार्टी जिला बलरामपुर नगर पंचायत कुसमी वार्ड पार्षद के चुनाव में शकील अंसारी ने चुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी का खाता खोल दिया है।
नगर पंचायत कुसमी में पार्षद चुनाव में आम आदमी पार्टी के सकील अंसारी के जीतने से पार्टी में खुशी व्याप्त है। आम आदमी पार्टी के जीतने से नगर पंचायत कुसमी के लोग खुशियां मना रहे हैं और आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं की आने वाले समय में नगर पंचायत कुसमी के समस्याओं के समाधान के लिए आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ अपना पक्ष रखने में सफल होगी
और कार्य करेगी
Sampadak jasim khan kusmi balrampur contect,,9111740798