
कुसमी ,, नगर पंचायत कुसमी की वॉर्ड नंबर 02 की निरीक्षण करते हुए सीएमओ अरविंद कुमार विश्वकर्मा।

कुसमी ,, नगर पंचायत कुसमी के वार्ड नंबर 02 और वार्ड नंबर 04 में वार्ड वासियों ने नाली की शिकायत की थी जो कि जनपद पंचायत कुसमी की गेट के जस्ट सामने नाली जाम होने के कारण घरों से निकलने वाली गंदा पानी रोड में बह रहा है जिससे आने जाने वालों को वार्ड वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसी पर सी एम ओ अरविंद कुमार विश्वकर्मा ने आज वार्ड नंबर 02 का निरीक्षण किया लोगों को निर्देश भी दिए और लोगों को आश्वाशन भी दिया की इसका जल्द ही निराकरण किया जाएगा।
Sampadak jasim khan kusmi balrampur contect,,9111740798