
कुसमी 19.1.25 ग्राम लवकसपुर सरपंच पति बंधन के द्वारा मवेशियों भैंस भैंसा व पड़िया 07 साथ नग को बूचड़खाना डुमरी झारखंड अमृत घासी निवासी डुमरी के साठ गाठ से प्रताप चंद तिर्की ,जयनाथ पैंकरा व जितेंद्र यादव के द्वारा ले जाने की सूचना बताने पर तत्काल जाकर ग्राम क्योझर रोड में जाकर 07नग मवेशियों को जप्त कर आरोपि प्रताप चंद तिर्की जितेंद्र यादव और जयनाथ पैंकरा को गिरफ्तार किया न्यायालय राजपुर भेजा गया व एक आरोपी अमृत घासी फरार है उसका तलाश जारी है आगे कारवाई की जाएगी
Sampadak jasim khan kusmi balrampur contect,,9111740798