
कुसमी ,,भाजपा ने खेला दाव युवा चेहरे पर नगर पंचायत कुसमी अध्यक्ष के लिए किया नामांकन दाखिल।
कुसमी नगर पंचायत में कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जिसमें भाजपा ने युवा प्रत्याशी रोशन लकड़ा पर अपना दाव खेला है वही युवा चेहरे को टिकट मिलने से नगर वासी भी कहीं ना कहीं खुश दिखाई दे रहे हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि युवा चेहरा क्या लोगों के विश्वास में खरे उतर पायेगा वही टिकट मिलने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए रोशन लकड़ा ने कहा कि अगर वह अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होता है तो कुसमी की सभी समस्याओं को जल्दी खत्म करने का उसका पहली प्राथमिकता होगा जिसमें गौरव पथ, गार्डन और तालाब सौंदर्यकरण की बात उसने की है साथ ही उन्होंने बताया कि कुसमी में आज तक कोई भी कुसमी का प्रवेश द्वार नहीं बनाया गया है जिसके लिए वह सबसे पहले इसके लिए कोशिश करेगा।
Sampadak jasim khan kusmi balrampur contect,,9111740798