
कुसमी स्वर्गीय शहीद महेश पैकरा को हेड कांस्टेबल प्रांजल कुमार कश्यप के द्वारा बालक हायर सेकेंडरी स्कूल कुसमी में श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीद स्वर्गीय महेश पैंकरा जो की बालक हायर सेकेंडरी स्कूल कुसमी में पढ़ाई किए थे उनको स्कूल में जाकर विनम्र श्रद्धांजलि हेड कांस्टेबल 595 प्रांजुल कुमार कश्यप थाना कुसमी के द्वारा दिया गया। शहीद स्वर्गीय महेश पैकरा नीलकंठपुर के रहने वाले थे जोकि रानी बोदली बीजापुर छत्तीसगढ़ में ड्यूटी में तैनात है ड्यूटी के दौरान हुए शहीद।
Jasim Khan kusmi balrampur contect,,9111740798