सलमान खान के 59वें जन्मदिन के मौके पर आज, 27 दिसंबर को उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का टीज़र रिलीज़ होने वाला था. हालांकि, यह रिलीज़ टाल दी गई है. यह फैसला 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते लिया गया है. हालांकि मेकर्स ने ‘सिकंदर’ के टीजर की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.
‘सिकंदर’ के टीजर की रिलीज डेट टली
एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड सिकंदर का टीजर आज रिलीज नहीं किया जा रहा है. पीएम मनमोहन सिंह के निधन के चलते इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. वहीं साजिद नाडियाडवाला ने सिकंदर के टीजर जारी करने की नई तारीख अनाउंस कर दी है. बता दें कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का टीज़र अब 28 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे ऑनलाइन रिलीज़ किया जाएग. इस बात को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल X अकाउंट पर कन्फर्म किया है.
स्टेटमेंट में कहा गया है, “हमारे सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के मद्देनज़र, हमें खेद है कि ‘सिकंदर’ के टीज़र की रिलीज़ को स्थगित किया गया है. अब यह 28 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे रिलीज़ किया जाएगा.”
‘सिकंदर’ का फर्स्ट लुक पोस्टर हो चुका है जारी
साजिद नाडियाडवाला की आने वाली मैग्नम ओपस फिल्म ‘सिकंदर’ का फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है, जो बेहद शानदार और यादगार है, साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और ए.आर. मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड ‘सिकंदर’ एक ऐसी सिनेमाई प्रस्तुति होने का वादा करती है, जो एक्शन, ड्रामा और इमोशंस का बेहतरीन मिश्रण दिखाएगी. इस दिलचस्प फर्स्ट लुक के साथ, सलमान खान की अगली ब्लॉकबस्टर के लिए काउंटडाउन ऑफिशियल तौर पर शुरू हो चुका है!
बता दें कि ये फिल्म अगले साल यानी 2025 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.