
शंकरगढ़,,शंकरगढ़ पुलिस ने घरेलू विवाद में जलती हुई लकड़ी के डंडे से मार कर अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक -02.03.2025 को थाना शंकरगढ़ पुलिस को जरिये मोबाइल फोन से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पेंडारडीह में एक पहाड़ी कोरवा द्वारा अपनी पत्नी को शराब के नशे में विवाद कर जलती हुई लकड़ी के डंडे से उसके साथ मारपीट किया है जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। सूचना पर थाना शंकरगढ़ में पदस्थ उप निरीक्षक रमेश टोप्पो के द्वारा हमराह स्टाफ के साथ रवाना होकर घटनास्थल ग्राम पेंडारडीह जाकर तस्दीक किया गया। उपरोक्त सूचना सही पाए जाने पर मौके पर ही देहाती मर्ग इंटीमेशन एवं धारा सदर का अपराध आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध किया जाकर थाना शंकरगढ़ में मर्ग क्रमांक 13/2025 धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं अपराध क्रमांक -29/ 2025 धारा -103 भारतीय न्याय संहिता, आरोपी बिफना पहाड़ी कोरवा पिता स्वर्गीय जरहा पहाड़ी कोरवा, उम्र 39 वर्ष, साकिन पेंडारडीह, थाना शंकरगढ़ के द्वारा अपनी पत्नी पुन्नी बाई पहाड़ी कोरवा पति बिफना पहाड़ी कोरवा उम्र 37 वर्ष की हत्या करने पर आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत अपराध पाये जाने से आरोपी बिफना पहाड़ी कोरवा को मौके पर ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
Sampadak jasim Khan kusmi balrampur contect,,9111740798