
बलरामपुर ताता पानी में महोत्सव में अश्लील नाच गाना को लेकर विरोध करते हुए जनपद अध्यक्ष कुसमी को हिन्दू धर्म के लोगों ने सौंपा ज्ञापन।

Jasim Khan kusmi balrampur
तातापानी महोत्सव 2025 में अश्लीलता नाच गाना कार्यक्रम तथा क्षेत्रिय कलाकारों को मौका नहीं देने हेतु जनपद अध्यक्ष एवं प्रतिलिपि में अनुविभागीय अधिकारी कुसमी को हिन्दू धर्म के लोगों ने लिखा आवेदन पत्र।
इनका यह मांग है कि तातापानी महोत्सव सन् 2025 में हिन्दू धर्म के आस्था से जुड़ी हुई स्थान में अश्लील नाच गाना का प्रोग्राम कराया गया जिससे हमारी हिन्दू धर्म के आस्था को ठेस पहुंची हैं। जबकी यह महोत्सव शासन प्रसान के निगरानी में हुआ और साथ ही साथ क्षेत्रिय कलाकारों ने भी आवेदन प्रस्तुत किया था उसके बाद भी इनको मौका नही दिया गया ।
इसलिए हमारी बलरामपुर जिले के कलाकार इसका विरोध करता है
कुसमी जनपद अध्यक्ष को और अनुविभागीय अधिकारी कुसमी को पत्र लिखकर दोसी के ऊपर कड़ी करवाई की मांग की है।