
सामरी,,सर्व यादव समाज के ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र यादव (बबलू) नें बीडीसी का चुनाव लड़ने का एलान किया।
संपादक,,जसीम खान कुसमी बलरामपुर
बलरामपुर जिले के कुसमी ब्लॉक अंतर्गत छेत्र क्रमांक 16 मदगुरी से जनपद सदस्य के लिए चुनाव में खडे हो रहे है,सर्व यादव समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र यादव (बबलू ) अपने समाजसेवी रूप में हमेसा से चर्चा में रहने वाले बबलू यादव ईस बार चुनाव लड़ कर जनता कि सेवा करने का सोच रखे है, मदगुरी छेत्र कि जनता नें जब सुना कि बबलू यादव समाजसेवी ईस बार बीडीसी का चुनाव ईस छेत्र से लड़नें वाले है तो लोगो में हर्ष का माहौल दिख रहा है।
सुरेंद्र यादव ( बबलू )नें कहा कि मैंने हमेसा लोगो कि हित के लिए कार्य किया है,अब ईस बार जनपद सदस्य का चुनाव जीत कर छेत्र कि जनता का विकास करूँगा।