
कुसमी से सामरी जाने वाली मुख्य मार्ग में पुलिया चढ़ रही भ्रष्टाचार की भेंट।

बलरामपुर– कुसमी से सामरी तक करीब 28 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से 17 किलोमीटर बनने वाली सड़क ठेकेदार द्वारा अत्यंत ही निम्न स्तर व मानक के विपरीत सड़क निर्माण कराया जा रहा है उक्त सड़क निर्माण लोक निर्माण विभाग के देखरेख में हो रही है निर्माण कार्य अधिकारियों और ठेकेदार के आपसी साठ गांठ के कारण उक्त सड़क पर बन रहे फूल पुलिया भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जा रही है एक ओर जहाँ शासन द्वारा क्षेत्र की विकास के लिए करोड़ों रुपया खर्च कर सड़क निर्माण हेतु राशि जारी की जा रही है तो वहीं संबंधित विभाग के अधिकारी निर्माण कार्य को भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण कुसमी से सामरी तक बन रहे सड़क में ग्राम जाममटोली के पास बन रहे पुलिया को देखा जा सकता है कार्य स्थल पर विभाग के कर्मचारियों के नहीं रहने के कारण ठेकेदार द्वारा अपना मनमानी किया जा रहा है

निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है मालूम हो कुसमी से सामरी तक करीब 17 किलोमीटर पक्की सड़क 28 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से बनना है जिसमें सड़क के साथ पुल पुलिया नाली वगैरा भी बनाना है यह सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेका के माध्यम से बनवाया जा रहा है जिसका निविदा के माध्यम से नवीन एग्रो कंस्ट्रक्शन को ठेका मिला है ठेकेदार द्वारा सड़क कार्य प्रारंभ किया गया है पर कुसमी से 6 किलोमीटर की दूरी पर जाम टोली के पास के ग्रामीणों ने विभाग और ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा है की पुलिया का कार्य अत्यंत ही निम्न स्तर का बनाया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि कार्यस्थल पर विभाग के कोई सब इंजीनियर नहीं रहते हैं जिसका फायदा ठेकेदार द्वारा उठाया है जा रहा है और मानक के विपरीत पुलिया का कार्य करवाया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया की पुलिया का बेस भी कम मोटाई का है साथ ही पुलिया का दीवाल में छड़ नहीं लगाया जा रहा है जबकि दीवाल में बेस लेवल से ही छड़ डालना है पर ठेकेदार द्वारा पुलिया के बेस से 1 मीटर ऊपर तक दीवाल में कोई भी छड़ नहीं दिया गया है साथ ही पुलिया में 20 एमएम गिट्टी की जगह ठेकेदार द्वारा 30 से 40 एमएम का गिट्टी प्रयोग किया जा रहा है इस पुलिया में वाइब्रेटर का भी उपयोग नहीं किया जा रहा है इस पुलिया में जो बालू प्रयोग किया जा रहा है वह बालू कम मिट्टी ज्यादा लगता है साथ ही पुलिया में सीमेंट का भी उपयोग प्राक्कलन के अनुसार नहीं डाला जा रहा है तो ऐसे में पुलिया कभी भी टूट सकती है क्योंकि इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में भारी भरकम बॉक्साइट लोड ट्रक चलती है ग्रामीणों का कहना है कि काफी दिनों के बाद क्षेत्र में सड़क बन रही है उक्त सड़क के लिए शासन द्वारा काफी राशि भी दिया गया है पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को ठेकेदार के मिली भगत से यह निर्माण कर भ्रष्टाचार के भेद चढ़ी जा रही है शासन द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए सड़क हेतु करोड़ों रूपये दे रही है वही इस राशि का लो,नि,वि व ठेकेदार मिलकर राशि का बंदर बाट कर रहे हैं ग्रामीणों ने कहा कर्मचारी चुनाव में व्यस्त हैं जिसके चलते वे कार्य स्थल पर निरिक्षण करने आते नहीं है कभी कबार आए और चले गए जिसका फायदा ठेकेदार द्वारा उठाया जा रहा है या फिर अधिकारी और ठेकेदार के मिलीभगत के कारण ठेकेदार जैसा चाह रहा है वैसा ही गुणवत्ताहीन मानक के विपरीत अपने हिसाब से कार्य कर रहा है इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के ई ई मोहन राम से संपर्क करना चाहा लेकिन फोन नहीं लगा वहीं एसडीओ ज्योतिष तिग्गा से बात करने पर उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा कार्य स्थल का निरीक्षण कुछ दिन पूर्व किया गया था जो कमी आया है उसे सुधारने बोला हूं और इंजिनियर से दिखवाता हूं और पुलिया में छड नहीं डाला गया होगा तो उक्त पुलिया को तुड़वाया जाएगा वहीं विभाग के सब इंजीनियर विनय गुप्ता द्वारा इस संबंध में पूछने पर उनके द्वारा बोला गया कि जो त्रुटि थी सुधार कराया गया है
Sapadak jasim Khan kusmi balrampur contect,,9111740798