
बलरामपुर,, जिले चुनचुना पुंदाग में एक बार फिर से नक्सलियों की दस्तक, चौक पर लगाए धमकी भरे पोस्टर, इलाके में दहशत

बस्तर में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सलियों में खलबली मची हुई है और वे अन्य जगहों पर अपना ठिकाना ढूंढ रहे हैं. जनवरी माह में रायपुर रेंज के गरियाबंद में नक्सली ठिकाना ढूंढने पहुंचे लेकिन जवानों ने एक करोड़ के इनामी समेत 19 नक्सलियों को मारा गया था. वहीं अब बलरामपुर में।

नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. सामरी पाठ थाना क्षेत्र स्थित अटल चौक पर नक्सलियों ने धमकी भरे पोस्टर चिपकाए हैं, जिनमें पुलिस और वन विभाग को चेतावनी दी गई है.
Jasim Khan kusmi balrampur contect,,9111740798