
जिला बलरामपुर रामानुजगंज
दिनांक 31 दिसंबर, 2024
पुलिस विभाग में लंबी अवधि तक सेवायें देने के बाद निरीक्षक श्री नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक कृपा निधान पांडेय एवम् सहायक उप निरीक्षक रामकुमार ठाकुर हुए सेवा निवृत्त।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भापुसे) ने सेवानिवृत्त हुए निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक को साल श्रीफल प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

पुलिस विभाग में लंबे समय से पदस्थ रहे निरीक्षक श्री नरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने 38 वर्ष, 11 माह, 30 दिन तक, सहायक उप निरीक्षक श्री कृपा निधान पांडेय ने 38 वर्ष 01 माह 27 दिन तथा सहायक उप निरीक्षक रामकुमार ठाकुर 40 वर्ष 11 माह 24 दिन तक लगातार अपनी सेवा देकर आज 31 दिसंबर 2024 को सेवा निवृत्त हुये।

आज दिनांक 31 अगस्त को जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर ने सेवा निवृत हो रहे तीनों पुलिस अधिकारियों को साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सेवानिवृत् हो रहे पुलिस अधिकारियों का परिवार एवम् अन्य सदस्य मौजूद रहे।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने कहा कि सेवानिवृत हो रहे तीनों पुलिस अधिकारियों ने लंबी अवधि तक विभाग में सेवायें दी, कर्तव्य निष्ठा के साथ सौंपे गए दायित्यों का निर्वहन किया, इनका रिकार्ड बहुत अच्छा है इनसे दूसरों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य लोगों की भलाई और सेवा के साथ ही अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कर सजा दिलाना होता है जिसे इन्होंने बखूबी निभाया।

प्रकृत्ति का नियम है आप दूसरों के लिए अच्छा करेंगे तो आपके साथ अच्छा होगा। सेवा के बाद दूसरी पारी में परिवार के साथ समय व्यतीत कर खुश रहे। पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत हो रहे तीनों पुलिस अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी द्वारा साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान सेवा निवृत्त हो रहे तीनों पुलिस अधिकारियों के द्वारा अपने पुलिस सेवा के अनुभव को उपस्थित पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के समक्ष साझा किया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी एवं जिला पुलिस कार्यालय व रक्षित केन्द्र के अधि/कर्मचारी मौजूद रहे।
Jasim Khan kusmi balrampur contect,,9111740798