
Sampadek jasim khan samwad chhatisgarh news kusmi Balrampur,9111740798
बलरामपुर,,सरगुजा सांसद ने वाटर एटीएम बरियों नीर का किया निरीक्षण।

बलरामपुर, 30 अप्रैल 2025/ सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड राजपुर क्षेत्र अंतर्गत पेयजल आपूर्ति स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत बरियों में वाटर एटीएम बरियों नीर का निरीक्षण किया जिसके माध्यम से ग्रामीणों, राहगीरों को शुद्ध और ठंडा पेयजल निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने वाटर एटीएम से स्वयं बोतल में ठंडा पानी भरकर पानी भी पिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से जल आपूर्ति की नियमितता और गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली। सांसद श्री महाराज ने कहा कि गर्मी के मौसम में स्वच्छ और ठंडे पानी की आवश्यकता अधिक होती है। इसके लिए बरियों नीर जैसी पहल से ग्रामीण जनों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर वाटर एटीएम की सफाई और गुणवत्ता जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि ग्रामीणों को लगातार शुद्ध पेयजल मिलता रहे।