शिवराज ने कहा- मैं दुखी मन से लिख रहा…
मैं आपको यह पत्र बहुत दुख के साथ लिख रहा हूं। आपने कभी भी दिल्ली के किसानों के हित में उचित निर्णय नहीं लिए हैं। केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी आपकी सरकार ने दिल्ली में लागू होने से रोका है। आपकी सरकार को किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है। आज दिल्ली के किसान परेशान और चिंतित हैं।
किसान कल्याण योजनाओं को रोक रही दिल्ली सरकार
शिवराज सिंह ने आगे कहा कि केंद्र की कई किसान कल्याण योजनाओं को दिल्ली सरकार द्वारा लागू न किए जाने के कारण किसान इन योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं। मंत्री ने कहा कि पहले भी आपको पत्र लिखकर दिल्ली के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया था, लेकिन चिंता की बात यह है कि आपकी सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया है।
केजरीवाल ने संघ प्रमुख को लिखी थी चिट्ठी
बता दें कि चिट्ठी पोलिटिक्स की शुरुआत केजरीवाल के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को लिखे पत्र से हुई थी। केजरीवाल ने नए साल पर RSS के प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है। आप संयोजक ने बीजेपी नेताओं पर हमला बोलते हुए मोहन भागवत से कई सवाल पूछे हैं।
केजरीवाल ने क्या सवाल पूछे?
- बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया क्या RSS उसका समर्थन करती है?
- बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या RSS वोट खरीदने का समर्थन करती है?
- बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं क्या RSS का लगता है ये जनतंत्र के लिए सही है?
- क्या RSS को नहीं लगता बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है?
भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए उन्हें आरएसएस प्रमुख को पत्र लिखने के बजाय आरएसएस से सेवा भावना सीखने की सलाह दी है।