नई दिल्ली। बीजेपी और कांग्रेस के बीच आंबेडकर को लेकर शुरू हुई लड़ाई अब धक्कामुक्की पर आ गई है। सांसदों के बीच धक्कामुक्की को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है। बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी के धक्के के कारण दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। दोनों का इलाज दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में चल रहा है। वहीं, राहुल गांधी ने भी सफाई दी है।
मैं असहज हो गई: बीजेपी सांसद
वही, अब बीजेपी की राज्यसभा सांसद फांनोन कोन्याक (Phangnon Konyak) ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि हम लोग प्रदर्शन कर रहे थे। तभी, राहुल गांधी मेरे बहुत करीब आ गए। राहुल के करीब आने से मैं असहज हो गई। मुझे ये अच्छा नहीं लगा।
धनखड़ को लिखी चिट्ठी
बीजेपी सांसद ने राज्यसभा चेयरमैन को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने चिट्ठी में आगे कहा कि राहुल गांधी मेरे ऊपर चिल्लाने लगे। आज जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए। हमें उनकी धमकी देने का तरीका पसंद नहीं आया। मैंने सभापति से भी शिकायत की है।
आज मेरा दिल बहुत दुखा है। एक सांसद, दूसरे सांसद को इज्जत देता है। हमारे सामने कोई आता है तो बैठ जाते हैं या साइड हो जाते हैं। मैं नगालैंड से हू्ं, महिला हूं। ये सब अच्छा नहीं लगा।
आरोपों पर राहुल गांधी की सफाई
राहुल गांधी ने बीजेपी के आरोपों पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं संसद के अंदर जा रहा था, लेकिन बीजेपी के सांसद मुझे रोक रहे थे। उन्होंने मुझे धमकी दी। प्रियंका गांधी और खरगे जी के साथ भी धक्कामुकी की।