कपड़ों लग जाए हल्दी का दाग
पान-गुटखे का दाग
पान-गुटखे का दाग बहुत जिद्दी होते हैं। इन्हें हटाने के लिए सबसे पहले कपड़े को खट्टी दही या मट्ठे में डूबोकर रखें। 10-15 मिनट बाद इसे निकाल कर दाग वाली जगह पर हल्के हाथों से रगड़ लें। इससे दाग मिट जाएंगे।
चाय-कॉफी के दाग
चाय या कॉफी के दाग से छुटकारा पाने के लिए आप इनमें से कोई भी ट्रिक अपना सकते हैं। अगर चाय या कॉफी कपड़े पर गिर जाए, तो तुरंत कपड़े को गर्म पानी में भिगो दें। इसके बाद इस पर साबुन या डिटर्जेंट लगाएं और साफ कर लें।
इसके अलावा आप बैकिंग सोडा के इस्तेमाल से भी चाय या कॉफी का दाग मिटा हैं। इसके लिए सबसे पहले कपड़े को गिला करने के बाद दाग पर बैकिंग सोडा डालकर कम से कम आधा घंटा छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथों से रगड़ कर धो लें।
आप टूथपेस्ट लगाकर भी चाय या कॉफी के दाग मिटा सकते हैं। जैसे ही कपड़े पर चाय या कॉफी गिरे, तो तुरंत दाग पर टूथपेस्ट लगा लें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से धो लें। दाग आसनी से मिट जाएंगे।