सीएम ने विधानसभा में झूठ बोला: राहुल
पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की है। परिवार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अलावा कुछ तस्वीरें और वीडियो भी दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में झूठ बोला है। सिर्फ वंचित समाज से होने की वजह से युवक की हत्या की गई है।
‘आरएसएस की विचारधारा संविधान को खत्म करने की’
जब राहुल गांधी से पूछा गया कि इस घटना का कौन जिम्मेदार है? इस पर उन्होंने कहा कि विचारधारा जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री ने बोला है, इसलिए वह भी जिम्मेदार हैं। राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा संविधान को खत्म करने की है। राहुल गांधी ने जल्द से जल्द मामला सुलझाने और दोषियों को सजा देने की मांग की।
न्यायिक जांच का आदेश
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा था कि सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया था कि उसे प्रताड़ित नहीं किया गया। सीसीटीवी फुटेज में भी क्रूरता का कोई सबूत नहीं दिख रहा है। हालांकि सीएम फडणवीस ने परभणी हिंसा की न्यायिक जांच का आदेश दिया है।
क्या है मामला?
10 दिसंबर को परभणी में रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास लगी संविधान की प्रति को तोड़ने का मामला सामने आया। 11 दिसंबर को कुछ संगठनों ने बंद का एलान किया। मगर यह विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। पुलिस ने हिंसा के आरोप में परभणी के शंकर नगर निवासी सूर्यवंशी (35) समेत 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक 15 दिसंबर को सीने में दर्द और बेचैनी की वजह से सूर्यवंशी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। सूर्यवंशी को परभणी जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया था।