आमिर खान अपने काम को लेकर काफी सीरियस रहते हैं. जब भी वो किसी फिल्म पर काम करते हैं तो पूरा फोकस उसी पर रखते हैं. हाल ही में आमिर ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में वो अपनी हाइट को लेकर इंसिक्योर थे. फिल्म वनवास के प्रमोशन में नाना पाटेकर संग बातचीत में आमिर ने इसका खुलासा किया.
आमिर खान की हाइट 5 फुट 5 इंच है और वो एवरेज बॉलीवुड ‘हीरो’ से कम है. इसी वजह से आमिर अपने करियर की शुरुआत में परेशान थे.
हाइट को लेकर परेशान थे आमिर खान
जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर नाना पाटेकर संग बातचीत में आमिर से पूछा गया कि क्या उन्हें कोई इंफेरियारिटी कॉम्प्लेक्स है. इस पर आमिर ने कहा, ‘हां, हाइट को लेकर है. मैं ये फील करता था कि क्या होगा अगर लोग मेरी हाइट की वजह से मुझे स्वीकार नहीं करेंगे तो. ये मेरा डर था. लेकिन फिर बाद में ये सब बिल्कुल भी मैटर नहीं करता है. लेकिन उस समय एक तरह की इंसिक्योरिटी घर कर जाती है.’
बता दें कि इससे पहले भी आमिर ने 2012 में तलाश फिल्म के प्रमोशन के दौरान इसके बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि लोग उन्हें Tingu बुलाते थे.
आमिर ने आगे कहा कि जैसे-जैसे वो अपने करियर में आगे बढ़े उन्हें एहसास हुआ कि फैंस से जुड़ने के लिए शोऑफ मैटर नहीं करता. आमिर ने कहा, ‘शुरुआत में जिन चीजों को लेकर हम टेंशन में रहते हैं, बाद में हमें एहसास होता है कि ये चीजें बिल्कुल भी मायने नहीं रखतीं. जरुरी ये है कि आप कितनी ईमानदारी से काम कर रहे हैं और आपका काम लोगों को कैसे प्रभावित कर सकता है. और उसके बाद सब कुछ बेकार है.’