
नव वर्ष के शुभागमन पर समाजसेवी एवं पत्रकारों ने अस्पताल में जरूरतमंद, मरीजों को कंबल व फल वितरण कर लिया उनका आशीर्वाद

धर्मजयगढ़ एसडीओपी का भी रहा सराहनीय योगदान।

धरमजयगढ़ न्यूज:-आज 1 जनवरी 2025 नव वर्ष के शुभागमन पर धरमजयगढ़ के समाजसेवी व पत्रकारों ने मिलकर स्थानीय अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों को गरम वस्त्र कंबल,एवं फल का वितरण किया ,और उनसे आशीर्वाद लिया।

बता दें इस पुनीत कार्य में धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी की अप्रत्यक्ष रूप से सराहनीय योगदान रहा,वहीं धरमजयगढ़ खंड चिकित्साधिकारी ने नव वर्ष के प्रथम दिन इस पुनीत कार्य को करने के लिए स्थानीय समाजसेवी, व पत्रकारों को साधुवाद दिया,और सभी को नव वर्ष की बधाई देते हुए इस कार्य की सराहना की।इस दौरान प्रमुख रूप से युवा समाजसेवी एवं मानवअधिकार सुरक्षा संरक्षण आर्गेनाइजेशन के ब्लॉक उपाध्यक्ष अंतराम चौहान, समाजसेवी व पत्रकार असलम खान,गुरुचरण सिंह राजपूत,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बी एल भगत पावेल अग्रवाल,अस्पताल स्टाफ नर्स श्रीमती तनु देवांगन,चालक कुलदीप ,शशि ,आदि उपस्थित रहे।।

Sampadak,jasim Khan kusmi balrampur contect 9111740798