लास वेगास (अमेरिका): लास वेगास में ट्रंप होटल के बाहर सैनिक ने विस्फोट क्यों किया था। इस सबकी पूरी कहानी ब्लास्ट करने वाले सैनिक ने अपनी चिट्ठी में लिखी है। जांच टीम को अब ब्लास्ट में खुद को गोली से उड़ाने वाले सैनिक की यह चिट्ठी बरामद हुई है। बता दें कि टेस्ला साइबरट्रक में ब्लास्ट से ठीक पहले सैनिक ने खुद को गोली मारकर उड़ा लिया था। यह एक सैन्यकर्मी था, जिसने एक पत्र छोड़ा था। अब इसका पत्र बरामद हुआ है, जिसमें कई तरह की बातें लिखी गई हैं।
Contents