दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) नजदीक हैं। इसको लेकर हर पार्टी जोर-शोर से तैयारी कर रही है। पिछले दो सालों से दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी आप (AAP) को टक्कर देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी अपने विधायकों और नेताओं को प्रचार के लिए उतारा है। पार्टी ने निर्देश दिए हैं कि घर-घर जाकर प्रचार करें। आप पार्टी की नजर दिल्ली के साथ-साथ पंजाब चुनाव पर भी है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन इस बार दिल्ली के चुनाव को लड़ने का पूरा असर पंजाब की राजनीति पर भी होता दिखाई पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने इन चुनाव में जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है।
नेताओं की लगाई गई ड्यूटी
पिछले सप्ताह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केरजीवाल और महासचिव संगठन डॉ संदीप पाठक ने बैठक करके सभी विधायकों, मंत्रियों, बोर्ड कॉर्पोरेशन के चेयरमैन और सीनियर नेताओं की ड्यूटियां हर विधानसभा क्षेत्र में लगा दी हैं और उन्हें एक-एक घर तक पहुंच करने को कहा गया है। एक बार फिर से सत्ता में आने के लिए पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने कई तरह की और गारंटियां देनी शुरू कर दी हैं जिसकी काट के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी अपने विधायकों और नेताओं को दिल्ली के चुनाव मैदान में उतार दिया है।