
Jasim Khan kusmi balrampur
36 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अंतर्गत स्कली छात्र-छात्रओं के द्वारा ‘‘यातायात जागरूकता रैली’’ का आयोजन

यातायात जागरूकता रैली’’ में शामिल लगभग 200 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राऐ ।
जिला बलरापमुर-रामानुगंज अंतर्गत ‘‘36 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ का आयोजन दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक किया जा रहा है। जिसके तारतम्य में दिनांक आज दिनांक 21.01.2025 को जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस लाईन से स्कली छात्र-छात्रओं के द्वारा ‘‘यातायात जागरूकता रैली’’ का आयोजन किया गया यातायात जागरूकता रैली को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (रामानुजगंज ) याकुब मेमन एवं यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश देवांगन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यातायात जागरूकता रैली में जिला मुख्यालय बलरामपुर के समस्त स्कूल कॉलेजों से आये छात्र-छत्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्कली छात्र-छात्रओं ने आम जनों को यातायात नियमों एवं संकेतों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
साथ ही छात्र- छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अंतर्गत पॉम्पलेट बांटकर एवं
यातायात जागरूकता रैली में बच्चों द्वारा स्लोगन और नारे के माध्यम से आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया जिसे लोगो ने बड़े ही उत्साह से सराहा ।
इस जागरूकता रैली में यातायात के जवानों द्वारा मार्ग व्यवस्था बनाते हुए सफल रैली का आयोजन किया ।