
Sampadak jasim Khan kusmi balrampur
36 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में 03 दिवसीय लर्निंग लाईसेस शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
लर्निंग लाईसेंस शिविर का आयोजन समस्त अनुभाग मुख्यालयों में दिनांक 22.01.2025 से 24.01.2025 तक किया जाना है।
जिला बलरापमुर-रामानुगंज अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से) के मार्गदर्षन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विष्व दीपक त्रिपाठी के निर्देषन में ‘‘36 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ का आयोजन दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक किया जा रहा है। जिसके तारतम्य में यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा सामन्जस्य स्थापित कर 03 दिवसीय लर्निंग लाईसेंस शिविर कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 22/01/2025 से 24/01/2025 तक किया जायेगा।
लर्निंग लाईसेंस शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय बलरामपुर में परिवहन कार्यलय बलरापमुर के सामने पुराना बस स्टैण्ड में किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य अनुभाग मुख्यालयों रामानुजगंज , कुसमी, वडरफ़नगर और राजपुर में निर्धारित स्थनों पर लर्निंग लाईसेंस शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसमें आम नगरिकों के साथ-साथ स्कूली छात्र/छात्राओं को लर्निंग लाइसेंस बनाया जाना है। लर्निग लाईसेंस बनवाने हेतु 10 वी का रिजल्ट एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ साथ शासन द्वारा जारी शुल्क निर्धारित किया गया है।