
अंबिकापुर,,महिला दिवस पर जन दरबार न्यूज ने किया नारी शक्ति का सम्मान।
पुरुषों के सहयोग के बिना नारी का उत्थान सम्भव नहीं- मंजूषा भगत
//अंबिकापुर//
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जन दरबार मीडिया के तत्वावधान में महापौर श्रीमती मंजूषा भगत के मुख्य आतिथ्य, वरिष्ठ समाज सेविका सुश्री वंदना दत्ता,
महिला थाना प्रभारी श्रीमती सुनीता भारद्वाज, वरिष्ठ पार्षद श्रीमती श्वेता गुप्ता तथा वरिष्ठ समाज सेवी मंगल पांडे के विशिष्ट आतिथ्य में नारी शक्ति सम्मान समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपने कामों की बदौलत अपनी पहचान बनाने वाली महिलाओं व बालिकाओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा कविता पाठ के माध्यम से नारी शक्ति की महिमा को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर समस्त नारी शक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मंजूषा भगत ने कहा कि पुरुषों के सहयोग के बिना नारी का उत्थान सम्भव नहीं है, समस्त नारी शक्ति को पुरुषों से आगे निकलने की नहीं बल्कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने की दिशा में काम करना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाज सेविका सुश्री वंदना दत्ता ने पुरुषों द्वारा नारी शक्ति का सम्मान किए जाने की परंपरा और विशेषकर जन दरबार मीडिया द्वारा हर साल आयोजित किए जाने वाले इस शानदार नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम की प्रशंसा कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कवि संतोष सरल ने तथा आभार प्रदर्शन आयोजक रेहान रज़ा ने किया। कार्यक्रम के दौरान अपनी शानदार प्रस्तुतियों से वरिष्ठ साहित्यकार विनोद हर्ष, देवेन्द्र नाथ दुबे, श्याम बिहारी पांडे, जय गुप्ता, मुनव्वर अशर्फी तथा कवियित्री आयशा अहमद खान, शिल्पा पांडे व रूही गजाला ने समा बाँध दिया। इस अवसर पर विशेष प्रतिभा के रूप में कार्यक्रम उद्घोषिका श्रीमती सुनीता दास, कवियित्री शिरीन खान,आयशा अहमद खान तथा शिल्पा पांडे सृष्टि को साहित्यकार के रूप में सम्मानित किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु मनीषा सिन्हा तथा कविता कुशवाहा को सम्मान मिला। समाज सेवा के क्षेत्र में हिना खान व सुनिधि शुक्ला को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त खेल में अदिति राजवाडे व मानसी सिंह, पेंटिंग में हिमांशी विश्वकर्मा, गायन में मेघा रावत व आंचल मंदिलवार, व्यवसाय में चाय वाली दीदी सीता गुप्ता तथा पुलिस सेवा में प्रधान आरक्षक वीना रानी तिर्की, सुषमा तिग्गा, भोली राजवाडे, पूनम पैकरा तथा करुणा निधि तिर्की को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद प्रियंका गुप्ता, मधु चौदह, बबली नेताम, नीलम राजवाडे, गुलाम नबी अंसारी, वसीम अंसारी, सुब्रत मिश्रा, मुशर्रत अली सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
Sampadak jasim khan kusmi Balrampur contect,,9111740798