Sampadak jasim khan kusmi Balrampur,,
कुसमी जिला सहकारी बैंक में बाहर किसान परेशान प्रबंधन के ऊपर लगाया गंभीर आरोप कांग्रेस के बैनर तले अनुविभागीय अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन।

किसानों को लाभ पहुंचने के लिए सरकार चाहे लाख कोशिश कर ले लेकिन बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड में लगातार सहकारी बैंक में किसानों को पैसा नहीं मिलने और किसानों के खाता होल्ड हो जाने और लोन कर्ज़ को लेकर कुसमी क्षेत्र के किसान लगातार परेशान हैं लेकिन तकनीकी विभाग को इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र के किसानों का लगातार सहकारी बैंक में जमावड़ा बना रहता है और किसान अपने धान की बिक्री के पैसे को लेकर लगातार बैंक के चक्कर लगा रहे हैं बैंक प्रबंधक के द्वारा किसानों को कई बार वापस कर दिया गया और कई किसानों को खाता होल्ड है कह कर और कई किसानों को कर्ज बाता कर वापस कर दिया जाता था इन सभी बातों को देखते हुए कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसियों के द्वारा एक दिवसी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 170 किसानों ने अपना पंजीयन कराया और कांग्रेस के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर कुसमी SDM करुण डहरिया को ज्ञापन सौंपा गया।

किसानों को आए दिन धूप में भूखे प्यासे घंटों इंतजार कर वापस लौटना पड़ता है, किसान सुबह से लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं जब उनकी बारी आती है तो बैंक प्रबंधक द्वारा साफ-साफ कह दिया जाता है कि आपका खाता होल्ड है या तो आपके खाते में पैसा नहीं है आपने कर्ज लिया था जिसका पैसा कट गया है कह कर किसानों को वापस कर दिया जाता है, जबकि किसानों ने बताया हमने सरकार को धान बेचा था लेकिन हमारे द्वारा किसी भी प्रकार का कोई लोन कर्ज नहीं लिया गया है और हमारे खाते से लोन के नाम पर लाखों रुपए काट दिया गया है, इस मामले की जानकारी जैसे ही हमें लग रही है तत्काल इसकी निराकरण के लिए विभाग को आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं और जांच कर कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। हालांकि इस मामले को लेकर कुसमी एसडीएम करुण डहरिया से चर्चा की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि इस तरह की कई किसानों के शिकायत मिल रहे थे जिसमें तत्काल पहुंचकर हमने मौके पर ही एक किसान के खाते को चेक किया गया जिसमें किसान द्वारा कर्ज लिया गया था जिसकी बारीकी से जांच की जाएगी तत्पश्चात ही स्पष्ट हो सकेगा की गड़बड़ी कहां से हो रही है इसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी, किसानों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई की किसानों को बैठने की कोई उचित व्यवस्था जैसे छांव, पीने के लिए पानी नहीं है तो उन्होंने कहा कि शाखा प्रबंधक से इस बारे में चर्चा कर इन सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
जिसमें कांग्रेस के सभी पदाधिकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरीश मिश्रा।,,नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत,,अरुण गुप्ता,,पूर्णिमा सेमरिया ,,वाहिद अली सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।