
बलरामपुर,,शराब तस्करी के मामले मे रामानुजगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही
05 वर्षों से फरार आरोपी को उत्तर प्रदेश के काशगंज/एटा से किया गया गिरफतार
बलरामपुर रामानुजगंज ,शराब तस्करी करने वाले आरोपी अरुण कुमार सिंह पिता रोहीतास सिंह उम्र 34 वर्ष जिला काशगंज उत्तर प्रदेश।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज वैभव बैंकर के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी व अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज बाजीलाल सिंह के द्वारा बलरामपुर जिले के समस्त अपराधों का काइम मीटिंग में समीक्षा कर विन्दुवार दिशा निर्देश दिये गये थे। निर्देशों का अक्षरशः पालन रामानुजगंज पुलिस के द्वारा किया जा रहा था। 04 वर्ष पूर्व दिनांक 18.01.2021 को थाना रामानुजगंज पुलिस को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब परिवहन करने की सूचना पर वैधानिक कार्यवाही करते हुये 900 पेटी अंग्रेजी शराब जप्ती कार्यवाही की गई थी। पुलिस नाकेबंदी दौरान अरुण सिंह दिनांक घटना को फरार हो गया था।
फरार चल रहे आरोपी की पतासाजी गिरफतारी हेतु विशेष टीम गठित कर विभिन्न स्थानो पर रवाना की गई थी। थाना रामानुजगंज पुलिस टीम को विश्वस्त मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रकरण का आरोपी अरुण कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के कासगंज, एटा तरफ देखा गया है की सूचना पर रामानुजगंज पुलिस बल उपरोक्त स्थान पर पहुंच कर अपनी पहचान को छुपाकर स्थानीय वेश-भूषा, रीति रिवाज व भाषा को धारण कर संभावित स्थान पर आरोपी की रैकी की जाने लगी। उपरोक्त आरोपी की पहचान/निवास स्थान उजागर होने पर अरुण कुमार सिंह पिता रोहीतास सिंह को हिरासत में लेकर थाना रामानुजगंज लाकर अवैध रुप से मारी मात्रा मे 900 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी के संबंध मे विस्तृत पूछताछ किया गया। पूछताछ पश्चात आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने एवं आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार करने पर गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिला कराया गया है।
उपरोक्त सफल कार्यवाही मे थाना रामानुजगंज से थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी, सउनि शिवशरण पैकरा, प्रधान आरक्षक नारायण तिवारी, प्रधान आरक्षक मायापति सिंह तथा सायबर सेल से नागेन्द्र पाण्डेय, राजकमल का महत्तपूर्ण योगदान रहा।
Sampadek jasim khan kusmi Balrampur contect,,9111740798