
जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत कंजिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत कंजिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के गृह प्रवेश
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती पार्वती बेक व उप सरपंच श्री विनय यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 2 लाभान्वित हितग्राहियो को नवीन आवास का फीता काट कर गृह प्रवेश करवाया गया ।

ग्राम पंचायत कंजिया में पहले गृह प्रवेश श्री कृष्ण प्रसाद सोनी व दूसरा गृह प्रवेश श्रीमती सुशीला देवी का किया गया।

चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत छत्तीसगढ़ में 3 लाख से अधिक नवनिर्मित पक्के आवासों का समूहिक गृह प्रवेश कराया गया। इस तारतम्य में कुसमी विकास खंड के ग्राम कंजिया में प्रधानमंत्री आवास योजना का गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सरपंच पार्वती बेक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार गांव,गरीब परिवारों की चिंता कर रही है और उसी का परिणाम है की लम्बे समय से रुके हुए प्रधानमंत्री आवास का कार्य तेजी से पूर्ण हो रहा है। प्रदेश की विष्णुदेव सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन से छत्तीसगढ़ का तेजी के विकास हो रहा है। गृह प्रवेश में उपस्थित ग्राम पंचायत कंजिया के सरपंच श्रीमती पार्वती बेक व उपसरपंच श्री विनय कुमार यादव व तकनीकी सहायक श्री रमेश, रोजगार सहायक गजेंद्र सिंह, पत्रकार राजा गुप्ता व ग्राम पंचायत के पंच व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Sampadak jasim khan kusmi Balrampur contect,,9111740798