
(प्रधान संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ कुसमी 9111740798)
कुसमी,, जनपद पंचायत कुसमी के सचिवों ने अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर डटे रहे आम आदमी पार्टी का मिला समर्थन

प्रदेश सचिव संघ के आह्वान पर आज 19 वें दिन कुसमी विकासखंड के सभी सचिवों ने अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है। इस हड़ताल का नेतृत्व प्रदेश सचिव संघ के महामंत्री और कुसमी ब्लॉक सचिव संघ के अध्यक्ष सूरजमल सोनी के नेतृत्व में हैं

सूरजमल सोनी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के अनुसार प्रदेश सरकार ने सभी सचिवों को शासकीयकरण करने का वादा किया था, लेकिन अब तक यह वादा पूरा नहीं हुआ। सचिवों का कहना है कि वे शासन के निर्देशानुसार दिन-रात ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उनका शासकीयकरण नहीं किया गया।

इस स्थिति में कई सचिव सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जिनको शासकीयकरण का लाभ भी नहीं मिल पाया है। उनकी एकमात्र मांग है कि सचिवों को जल्द शासकीयकरण का लाभ दिया जाए। जब तक यह मांग पूरी नहीं होती, तब तक वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बने रहेंगे और आगे और उग्र आंदोलन करेंगे।