
विकासखंड कुसमी पंचायत सचिव संघ ने अपने एक सूत्रीय मांगों को लेकर ढोल नगाड़े के साथ भाजपा सरकार को जगाने का किया कोशिश।
Pardhan sampadek jasim khan, samwad chhrisgarh kusmi
पंचायत सचिव संघ ने अपने एक सूत्रीय मांगों को लेकर महीनों से कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन पंचायत सचिव संघ का मांग है कि शासकीय करण किया जाए भाजपा सरकार ने पंचायत सचिव पर किया छलावा,पंचायत सचिव ने लगाया भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप, वादा खिलाफी का पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष सूरजमल सोनी के साथ सारे पंचायत सचिवों ने ढोल नगाड़े के साथ किया विरोध प्रदर्शन,पंचायत सचिव के हड़ताल में बैठने से ग्राम पंचायत का विकास कार्य हुआ ठप कई ग्रामीण कई तरह की कार्यों को लेकर है परेशान।
जनपद पंचायत कुसमी की सभी सचिवों ने विगत कई दिनों से हड़ताल पर हैं सचिवों का कहना है कि हम एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर हैं केंद्र शासन ने मोदी की गारंटी में मोदी सरकार ने वादा किया था कि हमारी सरकार बनती है तो सभी सचिवों को शासकीय करण करेंगे।
लेकिन केंद्र सरकार ने हमारे साथ वादा खिलाफी किया है जब तक हमें केंद्र और राज्य सरकार हमारी एक सूत्रीय मांग पूरा नहीं करती तबतक हम यही डटे रहेंगे ।जबकि देखा ये जाता है कि सचिवों के धरने पर बैठने से पूरे पंचायत के कार्य ठप्प होती नजर आ रही हैं