
01. थाना राजपुर पुलिस नशे के खिलाफ कार्यवाही
02. नक्शा मुक्ति अभियान के तहत लगातार दो कार्यवाही
03. दो ड्रग तस्करो को किया गया गिरफ्तार
04. अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर महिला को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.)
(1) अपराध क्रमांक 84/2025
पारा 22 (सी) NDPS ACT
नाम आरोपी
(01) सुनील जायसवाल पिता स्व. लल्लू प्रसाद जायसवाल उम्र 45 वर्ष विसासी ग्राम करा थाना राजपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ0ग0)
(2) अपराध क्रमांक 85/2025
यारा 22 (सी) NDPS ACT
नाम आरोपिया
(2) कुमारी पानपति पिता श्री बाबुलाल सिह उम्र 21 वर्ष निवासी बारीखजुरी वाना बरगढ़ जिल्ला गढ़वा (झारखण्ड)
विवरण
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.04.2025 को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम कर्रा निवासी सुनील जायसवाल तथा पानपति निवासी बारी खजूरी जिला गढ़या झारखण्ड के द्वारा नशीला इंजेक्शन विक्री करने के लिए राजपुर में आ रहे है कि सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये तथा श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षन सरगुजा रेंज सरगुजा श्री अंकित गर्ग (भा.पु.से) के द्वारा नशा के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिये जाने के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री वैभव बैंकर रमनलाल (भा.पु.से) के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अर्थात बलरामपुर श्री विश्वदीपक त्रिपाठी (रा.पु.से) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय कुसनी श्री इम्मानुएल लकड़ा के नेतृाण में बलरामपुर जिले में चलाये जा रहे विरोधी नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्यवाही में थाना प्रभारी राजपुर कुमार चंदन सिंह के पुलिस टीम लेकर प्राप्त मुखबीर सूचना की तस्दीक हेतु जरिये हमराह स्टाफ के रवाना हुये जी पृथक-पृथक स्थानों से संदिग्य व्यक्ति सुनील जायसवाल एवं पानपति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जी आरोपी सुनील जायसवाल के कब्जे से नशीला इंजेक्शन avil Pheniramine Maleate injection I.P इंजेक्शन कुल 122 मग तथा नशीला इंजेक्शन NRN Rexogesic buprenorphine injection I.P 2ml कुल 200 नग आरोपी सुनील जायसवाल के कब्ते से बरामद किया गया है। तथा आरोपिया पानपति के कब्जे से नशीला इंजेमशन avil Pheniramine Maleate injection LPइंजेक्शन हुल 300 नग तथा नशीला इंजेक्शन NRX Rexogesic buprenorphine injection I.P 2ml 300 नग को बरामद किया जाफर NDPS ACT के प्रावधानों के अनुसार पृथक-पृथक कार्यवाही किया गया है। आरोपियों से जप्त सम्पूर्ण नशीला इंजेक्शन फा बाजार मूल्य करीव 250000/- लगभग है। आरोपी सुनील जायसवाल तथा आरोपिया पानपति के विरूद्ध पारा 22 (सी) NDPS ACT के तहत अपराध पंजीयद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया है।
कार्यवाही मेंशामिल अधिकारी/कर्मचारी का नाम निरीक्षक कुमार चंदन सिंह, प्र. आर. राजेन्द्र ध्रुव, श्यामलाल भगत, आरक्षक अमृत सिंह, रूपेश कुमार गुप्ता, नरेश तिकी, मोती राम राजवाडे, विजय पैकरा, नरेन्द्र कश्यप, हरिशंकर उनसेना, म. आर प्रफुल्ला टोप्पो, बंसती टोप्पो, अलमा तिकी, एस्बेर मिंज एवं थाना के अन्य स्टाफ शामिल रहे।
Sampadek jasim khan samwad chhrisgarh kusmi Balrampur contect 911174079i