
लोकेशन,,,थाना कोरंधा
जिला बलरामपुर रामानुजगंज
दिनांक 27.05.2025
अपराध क्रमांक 19/25 धारा 64(2)(m), 69 BNS
आरोपी विकेश निवासी ग्राम रामनगर थाना कुसमी, जिला बलरामपुर रामानुजगंज
गर्भवती प्रेमिका को शादी करने का झूठा वादा करके दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी में लगे आरोपी को थाना कोरंधा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता एवं आरोपी के बीच पिछले सात आठ वर्षो से प्रेम प्रसंग था। प्रेमी लड़के ने पीड़िता को शादी करने का झूठा वादा करके पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया, जिससे पीड़िता 05 माह की गर्भवती हो गई। इसके पश्चात पीड़िता के गर्भवती होने की जानकारी होने पर भी आरोपी किसी अन्य लड़की से रिश्ता तय कर शादी करने के प्रयास में था। पीड़िता द्वारा घटना के संबंध में थाना कोरंधा में लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर अपराध क्रमांक 19/2025 धारा 64(2)(m), 69 BNS पंजीबद्ध कर आरोपी विकेश निवासी ग्राम रामनगर थाना कुसमी को आज दिनांक 27/05/2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
Sampadek jasim khan samwad chhatisgarh news kusmi Balrampur,,9111740798