Sampadek jasim khan samwad chhatisgarh news kusmi Balrampur,,9111740798

कुसमी, , दरअसल आपको बता दे की मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में मानसून की सूचना जानकारी दी थी मौसम विभाग के कहे अनुसार 15 तारीख जून 2025 पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने से कुसमी क्षेत्र के लोगों को गर्मी से काफी परेशानी हो रही थी,वहीं रविवार के दिन कुसमी सहित आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने से किसानों के साथ आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है, एक ओर फसलों को लेकर यहां के किसान बारिश के होने का इंतजार कर रहें थे, तो वहीं दुसरी ओर इस क्षेत्र के लोग पड़ रहे गर्मी से लोग थे काफी परेशान , बलरामपुर जिले में वहीं कुसमी सामरी पाठ क्षेत्र की बात की जाएं तो अभी के समय धान मक्का आलु सहित कई तरह की खेती किसान करते है लेकिन ज्यादातर किसान धान मक्का और आलु की खेती ज्यादा मात्रा में करते है,और किसानों की आय का प्रमुख साधन भी यह खेती मानी जाती है,वहीं पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने से इस क्षेत्र में काफी गर्मी पड़ रही थी , किसान भी बारिश को लेकर चिंता जाहिर कर रहे थे लेकिन हुई बारिश से एक तरफ किसान तो खुश हुए, तो वहीं दुसरी और इस क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को भी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है इस क्षेत्र में बारिश होने से लोगों की मन में फूटी हरियाली।