Sampadek jasim khan samwad chhatisgarh news kusmi Balrampur,,9111740798

मोर गांव मोर अभियान अंतर्गत जल संरक्षण की पहल

सासंद श्री चिंतामणि महाराज ने श्रमदान कर जल संरक्षण का दिया संदेश

जनसहयोग से ही साकार होगा जल संरक्षण का संकल्प:- सांसद श्री महाराज

बलरामपुर, 30 जून 2025/ राज्य शासन के द्वारा जल संरक्षण के लिए प्रारंभ की गई महत्त्वाकांक्षी पहल “मोर गांव मोर पानी” अभियान के तहत जल संरक्षण सप्ताह का आयोजन 30 जून से 7 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है। जिले में इस अभियान की औपचारिक शुरुआत सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने बलरामपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जतरो में की। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्रीमती राजेश्वरी देवी के घर पहुंचकर श्रमदान कर सोख्ता गड्ढा खोदा और ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
ग्राम पंचायत जतरो में आयोजित जल संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने कहा कि जल ही जीवन है और यह कहना गलत नहीं होगा कि जल के बिना जीवन अधूरा है। पानी सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं, बल्कि हर जीव के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण आज की नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों की जरूरत है। सरकार “मोर गांव मोर पानी” अभियान के माध्यम से वर्षा जल को संरक्षित करने के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन यह प्रयास तभी सफल होगा जब हर ग्रामीण इसमें अपनी भागीदारी निभायेंगे। सांसद श्री महाराज ने कहा कि जैसे बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, वैसे ही हमारे छोटे-छोटे प्रयास मिलकर बड़े बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिले के कुछ क्षेत्रों में भूजल स्तर गिरता जा रहा है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील किया कि वे जल संरक्षण को अपनी जिम्मेदारी समझें और अपने घरों में श्रमदान कर सोख्ता गड्ढे बनाएं, ताकि वर्षा जल को रोका जा सके और जल स्तर को सुधारा जा सके।
,,,,,,,,,हर विकासखंड में 20 हजार सोख्ता गड्ढों का लक्ष्य,,,,,,,,,
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में 20 हजार सोख्ता गड्ढों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। यह कार्य जनभागीदारी के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही, मनरेगा श्रमिक, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक सक्रिय रूप से भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि गड्ढे निर्माण के साथ-साथ हर हितग्राही को एक पौधा लगाने और उसकी देखरेख करने की जिम्मेदारी दी जा रही है, ताकि जल संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी सुनिश्चित हो सके। अभियान का मूल मंत्र है “घर का पानी घर में, गांव का पानी गांव में” के माध्यम से वर्षा जल को रोकने, भूजल स्तर को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ‘‘मोर गांव मोर पानी’’ अभियान अंतर्गत गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। हर पंचायत में श्रमदान, रैली, दीवार लेखन, पौधारोपण और शपथ जैसे आयोजन किए जाएंगे।
,,,,,,,,,सांसद ने किया पौधरोपण और बीज वितरण,,,,,,,,,
कार्यक्रम के अंत में सांसद श्री चिंतामणि महराज एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने ग्रामीणों को पौधा और बीज का वितरण भी किया और सभी से आग्रह किया कि वे एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाकर लगाकर उसकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण की यह पहल केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि समाज का साझा उत्तरदायित्व है।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन जल संरक्षण सप्ताह को पूर्ण सफल बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। इस अभियान को केवल एक कार्यक्रम न मानकर जन आंदोलन का स्वरूप देने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। सभी विकासखंडों को निर्देशित किया गया है कि वे गांवों में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें और हर घर में सोख्ता गड्ढा निर्माण व वृक्षारोपण जैसे कार्यों को सुनिश्चित करें, जिससे यह अभियान गांव-गांव में स्थायी जागरूकता और स्वानुशासन की मिसाल बन सके।
इस अवसर पर जनपद पंचायत बलरामपुर की अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चेरवा, ग्राम पंचायत जतरो के सरपंच श्री जीत नाग, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आनंद राम नेताम, जनपद सीईओ श्री दीपराज कांत सहित गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।